वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत लुआबासा गांव के पूजा स्थल में पारंपरिक पुजारी संजय सिंह एवं प्रधान मुजेन महतो बानुआर की अगुवाई में अच्छी बारिश व फसल के लिए आषाढ़ी पूजा की. सामूहिक रूप से देवी-देवताओं का आह्वान किया गया. उनके चरणों में नतमस्तक होकर गांव को हर तरह विपत्तियों व बीमारियों से बचाये रखने के लिए प्रार्थना की गयी.पूजा-अर्चना के बाद प्रकृति के उपासक के रूप में अपना परिचय देते हुए सखुआ का पौधरोपण किया गया. आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय समिति ने 30 जून से 14 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर पौधरोपण का आह्वान किया था. इसके तहत अब तक जगह-जगह पर सैकड़ों पौधे लगाये जा चुके हैं. मौके पर आदिवासी कुड़मी समाज पूर्वी सिंहभूम के सह संयोजक प्रकाश महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के सभी धर्म स्थल खुले आसमान के नीचे व पेड़-पौधों के बीच होता है. इसका संबंध आस्था व पर्यावरण संरक्षण से सीधा जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर रंजीत महतो, संजय महतो टिडुआर, नेपाल महतो, मजेन महतो, दशरथ महतो, प्रकाश महतो, विद्यापति महतो, उज्ज्वल महतो, तपन महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है