सोलर सिटी बनने की ओर जमशेदपुर, सौर ऊर्जा से मिलेगी 37 मेगावाट बिजली

डोमजोरी में टाटा पावर द्वारा 15 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. यह जमशेदपुर का अब तक का सबसे बड़ा प्लांट होगा. दूसरी ओर टाटा मोटर्स परिसर में तीन मेगावाट का सोलर रुफटॉप प्लांट लगाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2023 1:28 PM

जमशेदपुर शहर सौर ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है. जेरेडा के अधिकारियों ने बताया कि अभी वहां 37 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट प्रस्तावित है. जिसमें 2.2 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट सोनारी एयरपोर्ट में चालू हो चुका है. अन्य जगहों पर टाटा स्टील और टाटा पावर द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है. बताया गया कि टाटा स्थित जलाशयों में 9.8 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है.

वहीं डोमजोरी में टाटा पावर द्वारा 15 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. यह जमशेदपुर का अब तक का सबसे बड़ा प्लांट होगा. दूसरी ओर टाटा मोटर्स परिसर में तीन मेगावाट का सोलर रुफटॉप प्लांट लगाया जा रहा है. वहीं टाटा स्टील परिसर में पांच मेगावाट का रुफटॉप प्लांट लगाया जा रहा है. टाटा ब्लूस्कोप परिसर में भी 1.2 मेगावाट का रुफटॉप प्लांट लगाया जा रहा है.

यहां सौर ऊर्जा का प्लांट

टाटा स्टील परिसर में 9.8 मेगावाट का प्लांट

डोमजोरी में 15 मेगावाट का सोलर प्लांट टाटा पावर द्वारा

टाटा मोटर्स में तीन मेगावाट का रूपटॉफ प्लांट

टाटा स्टील में ही पांच मेगावाट रूफटॉफ प्लांट

टाटा ब्लूस्कोप में 1.2 मेगावाट का रूफटॉप प्लांट

एयरपोर्ट में 2.2 मेगावाट का प्लांट

जिले में 250 मेगावाट बिजली की है खपत

पूर्वी सिंहभूम जिले में 250 मेगावाट बिजली की खपत है. 37 मेगावाट के सौर ऊर्जा के उत्पादन से टाटा स्टील अपनी कॉलोनी में बिजली दे सकता है. इससे काफी हद तक पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भरता कम होगी. जेरेडा द्वारा वहां इसकी संभावना देखी जा रही है कि कहां-कहां सौर ऊर्जा का प्लांट लग सकता है. चाहे वह रुफटॉप के रूप में हो या फ्लोटिंग प्लांट हो.

Next Article

Exit mobile version