जमशेदपुर में जल्द सोलर पावर प्लांट लगेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश-दुनिया की जानी-मानी कंपनी टाटा मोटर्स ने बिजली के वैकल्पिक स्त्रोत तैयार करने के लिए नयी पहल की है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने छोटागोविंदपुर अन्ना चौक के समीप शहर के पहले सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन का चयन किया है.
अब सोलर प्लांट के स्थापित होने से सोलर पावर को लेकर शहर और आस-पास बिजली स्त्रोत उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, साथ ही सोलर सिस्टम से जुड़ हुए लोगों व कंपनियों को इसका भविष्य में भी पूरा फायदा मिलेगा. इधर, सोमवार को टाटा मोटर्स के डीजीएम एचआर आर सिंह जमशेदपुर सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव से मिले और सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए उपयुक्त जमीन को लेकर विस्तार से चर्चा भी की.
टाटा मोटर्स द्वारा सोलर पावर प्लांट की स्थापना करने को लेकर सीनियर डीजीएम एचआर से सोमवार को बात हुई है.
अमित कुमार श्रीवास्तव,
सीओ, जमशेदपुर अंचल