Jamshedpur news. 2024 में फिर न लौटेगी 1 से 31 तक की तिथियां, चलो चलें जुबिली पार्क, दामन में संजोने खुशियां
2024 में फिर न लौटेगी 1 से 31 तक की तिथियां, चलो चलें जुबिली पार्क, दामन में संजोने खुशियां
Jamshedpur
news.
‘2024 में फिर न लौटेगी 1 से 31 तक की तिथियां, चलो चलें जुबिली पार्क, दामन में संजोने खुशियां’. कुछ यहीं अंदाज बयां कर रहा है शहर का एक मात्र अत्यंत ही खूबसूरत जुबिली पार्क की फिजा. दिसंबर की पहली तारीख और ऊपर से संडे, जाहिर सी बात है संडे, फनडे के रूप चरितार्थ करते नजर आया. जुबिली पार्क इतनी भीड़ दिखी, तो एक बार तो ऐसा लगा कि पूरा शहर ही यहां उमड़ पड़ा है. हर उम्र के लोग खूब मस्ती करते नजर आये. कोई बेडमिंटन में मस्त, तो कोई बैलून बेचने में व्यस्त, कोई फुटबॉल खेल रहा है, तो कोई झालमुड़ी बेच रहा है. कोई जल क्रीड़ा में मस्ती करते मिले, तो कोई जुलोजिकल पार्क में पशु पक्षियों के बीच सकुन महसूस करते रहे. कोई डांस कर रहा, कोई रोमांश. मजे में पहली रविवरीय तारीख दिसंबर की लोग खूब तरोताजा हुए. दिसंबर की यह एक से 31 की तिथियां 2024 में फिर दोबारा नहीं आयेगी और हम जल्द ही 31 तारीख की सुहानी शाम तक पहुंच जायेंगे, जहां से खुल जायेगा 2025 के दरबाजे और हम पहली जनवरी के स्वागत में मशगूल हो जायेंगे. फिर देर क्यों पूरा दिसंबर है आपके पास पहुंचिये पिकनिक स्पॉट डिमना, जुबिली पार्क, चांडिल, जादूगोड़ा, टेल्को के कई पार्क व हुडको डैम आदि जगह. यहां प्रकृति के बीच खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है