जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा ट्रेनी विमान लापता, पायलट और ट्रेनी पायलट के साथ विमान का कोई सुराग नहीं

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़े ट्रेनी विमान का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) से उसका संपर्क कट गया है. कई घंटे से पायलट और ट्रेनी पायलट के साथ विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है.

By Guru Swarup Mishra | August 20, 2024 6:29 PM

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान लापता है. उस ट्रेनिंग विमान पर इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार थे, जिनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. सुबह 11.30 बजे अलकेमिस्ट एविएशन के विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद से उनका संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से कट गया. इसके बाद लगातार एटीसी ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा उपायुक्तों को दी गयी जानकारी


कई घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर ट्रेनी विमान लापता होने की जानकारी अलकेमिस्ट एविएशन के पदाधिकारियों को दी गयी. सोनारी एयरपोर्ट के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी सूचना दी गयी. तत्काल सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से संपर्क किया गया.

देर शाम तक नहीं मिल पायी है कोई जानकारी

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के आस-पास के एरिया में ट्रेनी विमान की तलाश शुरू की गयी, लेकिन देर शाम तक जानकारी नहीं मिल पायी है. जहां जो जानकारी मिलती, वहां लोग उनको तलाशने में जुट जाते, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है.

तलाशने में जुटी वन विभाग की टीम


दलमा और जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने भी अपनी पूरी टीम को इस काम में लगा दिया है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी या जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है.

पटना के रहने वाले हैं इंस्ट्रक्टर, लापता ट्रेनी पायलट है घर का इकलौता चिराग


इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु हैं. वे पटना के रहने वाले हैं. उनके साथ ट्रेनिंग करनेवाला ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता आदित्यपुर इच्छापुर बस्ती का रहने वाला है. उसके पिता प्रदीप दत्ता हैं, जो कैटरिंग का काम करते हैं. वे लोग आदित्यपुर की इच्छापुर बस्ती स्थित विजय कुंज में रहते हैं. शुभ्रोदीप दत्ता उनका इकलौता पुत्र है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. ट्रेनी पायलट के माता-पिता परेशान हैं. सोनारी एयरपोर्ट पर उनका परिवार बैठा हुआ है. अलकेमिस्ट विमान के पदाधिकारी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. सिर्फ उनको यह जानकारी दी गयी है कि अभी पता किया जा रहा है. विमान कहां लापता हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

Also Read: Indian Railways News: राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी

Also Read: Jharkhand Crime: लोहरदगा में शराबी पति ने पहले कुदाल से किया हमला, फिर पत्थर से कूचकर पत्नी को मार डाला

Next Article

Exit mobile version