सोनारी में आउटडोर बैडमिंटन शुरू, 100 खिलाड़ी शामिल
jamshedpur sports news badminton : सोनारी के नवरंग मोहल्ला में आउटडोर बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार से हुई.
जमशेदपुर. सोनारी स्थित नवरंग मोहल्ला तिरंगा क्लब की मेजबानी में गुरुवार से 12वीं आउटडोर ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल कोच चंदेश्वर साहू, पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सर भूषण प्रसाद व पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विक्रमेश कुमार ने किया. प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है. मौके पर राष्ट्रीय टेनिस कोच चंद्रशेखर व अन्य लोग मौजूद थे. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन पांच जनवरी को होगा. विजेता खिलाड़ियों ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है