सोनारी : टिंकू साव हत्याकांड में फरार दो आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
सोनारी में अजय साहू उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार नामजद आरोपी मो. नदीम और उसके साथी जीआर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. वारदात के दो साल बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आजादनगर में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
मनीष सिंह गिरोह से जुड़े हैं नदीम और जीआर, हत्या के बाद शूटरों को भगाने का था आरोप
जमशेदपुर :
सोनारी में अजय साहू उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार नामजद आरोपी मो. नदीम और उसके साथी जीआर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. वारदात के दो साल बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आजादनगर में छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. सोनारी थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार मो. नदीम और जीआर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस को फैयाज खान की तलाश है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मो. नदीम और जीआर ने अजय साहू उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या करने के बाद शूटरों को भगाने में सहयोग किया था. दोनों जुगसलाई के मनीष सिंह के गिरोह से जुड़े हैं. इस मामले में मनीष सिंह को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. मालूम हो कि 29 जुलाई 2022 को बाइक सवार अपराधियों ने सोनारी में अजय साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अजय साहू की पत्नी लक्ष्मी साव के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह, रंजीत झा, दीपक सिंह, राहुल, नदीम, फरहान खान, सैंकी गोयल, गुड्डू गोस्वामी, राजा सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ सोनारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है