जमशेदपुर.
सोनारी पुलिस ने डोबो ब्रिज के पास से गांजा के साथ दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 22 ग्राम गांजा बरामद किया है. पकड़ाये गये दोनों नाबालिग कदमा के रहने वाला है. पूछताछ करने के बाद दोनों को रिमांड होम भेज दिया हे. घटना 15 दिसंबर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डोबो ब्रिज के पास दो लड़के गांजा की खरीद-बिक्री कर रहे है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर फौरन मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को देख कर दोनों भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है