सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी चुनाव प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी का चुनाव कराने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:36 PM

मुख्य बिंदु -झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर एसडीओ ने चुनाव प्रक्रिया पिछले दिनों शुरू की थी -सोसाइटी का यह विवाद ट्रीब्यूनल, हाइकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट मामला पहुंचा मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सुप्रीम कोर्ट ने सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इससे पूर्व झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी का चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसके लिए एसडीओ ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा था. मालूम हो कि इस सोसाइटी में कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था. इसके बाद झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में सोसाइटी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू भी हुई थी, इस बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ जाने पर सोसाइटी का चुनाव फिलहाल रुक गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version