18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : उलीडीह से गिरफ्तार सोनू ब्रिटेन और दुबई में भेजता था लोगों के बैंक खातों की डिटेल, जानिये कैसे मंगाता था पैसे

Jamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास कृतिका अपार्टमेंट में रहने वाला सोनू कुमार उर्फ सूरज काफी शातिर युवक है. गुरुवार को दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने सोनू को भेजा जेल

सोनू के बैंक खाता को खंगाल रही दिल्ली की स्पेशल सेल

क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी के जरिये विदेश से रुपये मंगाता था सोनू

गिरोह में सऊदी अरब, दुबई, ब्रिटेन, हैदराबाद, बिहार, दिल्ली, कोलकाता और झारखंड के हैं सदस्य

Jamshedpur News :

उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास कृतिका अपार्टमेंट में रहने वाला सोनू कुमार उर्फ सूरज काफी शातिर युवक है. गुरुवार को दिल्ली की स्पेशल सेल की पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने सोनू कुमार के पास से ब्रिटेन, सऊदी अरब और दुबई का सिम कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने सोनू के बैंक खाता की भी जांच की है. जांच में यह बात सामने आयी कि सोनू कुमार क्रिप्टोकरेंसी, यूएसडीटी के माध्यम से ब्रिटेन, दुबई समेत कई देश से रुपये मंगाता था. यूएसडीटी का वैल्यू यूएस के डॉलर के बराबर है. एक यूएसडीटी की भारत में कीमत 89.39 रुपये है.पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनू कुमार जिस साइबर गिरोह से जुड़ा था. उसका मुख्यालय दुबई और ब्रिटेन में है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैदराबाद के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर और किशनगंज से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनू कुमार व उसके गिरोह के सदस्य लोगों के बैंक खाते की जानकारी दुबई और ब्रिटेन में साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते थे. उसके एवज में क्रिप्टोकरेंसी, यूएसडीटी के माध्यम से पैसे लेता था. दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने सोनू कुमार के पास से तीन मोबाइल, चार लैपटॉप के अलावा कई सिम कार्ड बरामद किया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में केस नंबर 552/24 दर्ज किया गया है. गिरोह के सदस्य कोलकाता और दिल्ली में भी सक्रिय हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये कोलकाता और दिल्ली में भी कई जगहों पर छापामारी कर रही है.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मंगलवार को कृतिका अपार्टमेंट से सोनू कुमार को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी. गिरफ्तार सोनू मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है. वह पूर्व में रांची में एक रिश्तेदार के साथ मछली का कारोबार करता था.

सोनू ने डिलीट किये कई मैसेज

दिल्ली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सोनू कुमार के लैपटॉप से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. पिछले करीब छह से सात माह से वह इस गिरोह से जुड़ा था. उसने कई महत्वपूर्ण जानकारी डिलीट कर दी है. उसे रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.

क्या है यूएसडीटी

यूएसडीटी एक क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी वैल्यू यूएस डॉलर के बराबर रखी गई है. भारत में एक यूएसडीटी का मूल्य 89.39 रुपये है. यूएसडीटी को नकदी में बदलने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज या पीयर-टू-पीयर प्लेटफ़ॉर्म हैं, जो बैंक खाता स्थानांतरण, कार्ड भुगतान और यूपीआई जैसे विभिन्न भुगतान विकल्प प्रदान करता है. लाइसेंस प्राप्त क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे कि वज़ीरएक्स पर यूएसडीटी को आसानी से अन्य क्रिप्टो या फ़िएट के लिए एक्सचेंज किया जा सकता है. टेथर (यूएसडीटी) को “स्टेबलकॉइन ” के नाम से जाना जाता है. एक क्रिप्टोकरेंसी जिसे हर समय एक स्थिर मूल्य बिंदु प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी को टेथर लिमिटेड द्वारा इंटरनेट के डिजिटल डॉलर के रूप में कार्य करने के लिए बनाया गया था, जिसमें प्रत्येक टोकन की कीमत $1.00 यूएसडी है और भौतिक भंडार में $1.00 यूएसडी द्वारा समर्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें