Jamshedpur News: उलीडीह के सोनू के पास से न्यूजीलैंड, सऊदी अरब समेत अन्य कई देश के मिले सिम कार्ड, दिल्ली पुलिस ने दबोचा और…

Jamshedpur News: उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास स्थित कृतिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2/1 से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सोनू कुमार उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:40 AM

11.38 करोड़ रुपये साइबर ठगी का आरोपी है सोनू, ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी दिल्ली पुलिस

तीन मोबाइल और चार लैपटॉप भी पुलिस ने किया जब्त

Jamshedpur News:

उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास स्थित कृतिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 2/1 से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सोनू कुमार उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके फ्लैट से तीन मोबाइल के अलावा चार लैपटॉप जब्त किये हैं. सोनू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उलीडीह थाना में उससे पूछताछ की. इसके बाद बुधवार को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी.जानकारी के अनुसार सोनू कुमार के पास से न्यूजीलैंड और सऊदी अरब का सिम कार्ड मिला है. इसके अलावा विदेशी लैपटॉप व मोबाइल भी बरामद की है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सोनू कुमार पर 11.38 करोड़ रुपये साइबर ठगी का केस दर्ज है. इस मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल में सोनू कुमार उर्फ सूरज के खिलाफ केस नंबर 552/24 दर्ज है. सोनू कुमार के पिता का नाम सुरेंद्र सिंह है. वह कृतिका अपार्टमेंट में किराये के मकान में रह रहा था.

कॉलोनीवासी भी थे अनभिज्ञ, कार-स्कूटी और बुलेट का करता था इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सोनू कुमार कृतिका अपार्टमेंट में पिछले करीब छह माह से रह रहा था. फ्लैट में वह अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहता था. फ्लैट के लोगों से भी उसकी ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. फ्लैटवासियों के अनुसार अक्सर वह रात में नशे की हालत में फ्लैट में आता था. सोनू के पास एक बुलेट, स्कूटी और एक कार है. वह क्या काम करता है. इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. वह टू बीएचके फ्लैट में रहता था. जिसका किराया वह 7500 रुपये देता था. उसने रंजीत सिंह से किराये पर फ्लैट लिया था.

चार घंटे पूछताछ के बाद पुलिस ले गयी साथ

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार उलीडीह थाना की पुलिस के साथ कृतिका अपार्टमेंट स्थित सोनू कुमार के फ्लैट पर पहुंची थी. चार घंटे तक पुलिस ने उसके फ्लैट की जांच कर लैपटॉप, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया. सोनू कुमार के अलावा उसकी पत्नी से भी पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version