Loading election data...

दक्षिण पूर्व रेलवे करेगी जमशेदपुर समेत तमाम जिलों के लिए अधिवक्ताओं की बहाली

दक्षिण पूर्व रेलवे जमशेदपुर समेत तमाम जिलों के लिए अधिवक्ता की बहाली कर रही है. कांट्रैक्ट पर सारे अधिवक्ताओं को रखा जायेगा. इसमें से कई की बहाली की जा चुकी है, जबकि कई लोगों की बहाली होनी बाकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 7:00 PM

कांट्रैक्ट पर रखे जायेंगे सारे अधिवक्ता, मांगे गये आवेदन जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे जमशेदपुर समेत तमाम जिलों के लिए अधिवक्ता की बहाली कर रही है. कांट्रैक्ट पर सारे अधिवक्ताओं को रखा जायेगा. इसमें से कई की बहाली की जा चुकी है, जबकि कई लोगों की बहाली होनी बाकी है. दरअसल, हाल के दिनों में लगातार न्यायिक कार्य और केस फौजदारी की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए लगातार अधिवक्ताओं की बहाली के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. सीनियर अधिवक्ता के अलावा निचले स्तर के भी अधिवक्ता की बहाली होगी. हाइकोर्ट और लोकल कोर्ट के केस को भी हैंडल करने लायक अधिवक्ताओं को बहाल किया जाना है. फरवरी माह में भी ऐसी बहाली निकाली गयी थी, जिसमें कई अधिवक्ताओं ने आवेदन दिया था. लेकिन अभी भी कई पद खाली हैं. वर्तमान में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, चक्रधरपुर, चंपुआ, राउरकेला, झारसुगोड़ा, सुंदरगढ़, रघुनाथपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पुरुलिया समेत अन्य जिलों के लिए भी अधिवक्ताओं की बहाली हो रही है. गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, रांची समेत तमाम जिलों के लिए अलग-अलग आवेदन लिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version