महिला से डीएसपी ने की पूछताछ, आज होगा कोर्ट में बयान व मेडिकल जांच

मामला न्यायिक दंडाधिकारी का

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 6:21 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बिष्टुपुर सीएच एरिया जज कॉलोनी निवासी न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार के मामले में रविवार को महिला का बयान डीएसपी ने लिया. डीएसपी को महिला ने नरेंद्र कुमार के साथ बिताये बातों के बारे में बताया. वहीं उसने बताया कि नरेंद्र कुमार ने उसके साथ मंदिर में शादी की और साथ में घूमने भी ले गये. उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी मिलवाया. इसके अलावा तीन बार गर्भपात भी कराया. महिला अपने अधिवक्ता के साथ डीएसपी (सीसीआर) अंजनी कुमार तिवारी के कार्यालय पहुंची थी. सोमवार को महिला की मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा. मालूम हो कि महिला ने बिष्टुपुर थाना में न्यायिक दंडाधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात, दूसरी शादी करने व प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार की पत्नी शीतल यादव ने महिला के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के अलावा गहना व रुपये की चोरी व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version