UPSC मेंटर अंकिता की शादी के निमंत्रण कार्ड पर विशेष अपील सोशल मीडिया में वायरल, नहीं चाहिए गिफ्ट, पौधरोपण व गौसेवा का निवेदन, काेरोना वैक्सीन पर जोर
Jharkhand News (जमशेदपुर) : कोरोना महामारी का प्रभाव मांगलिक कार्यों पर भी पड़ा है. सीमित संख्या में शादी और मांगलिक कार्यों की बंदिशों के बीच भी एक सकारात्मक प्रयास देखने को मिला है. जमशेदपुर के टेल्को निवासी बेटी और UPSC मेंटर अंकिता कुमारी 7 जुलाई, 2021 को वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही हैं. इसके लिए छपाये गये निमंत्रण कार्ड पर विशेष अपील की गई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Jharkhand News (जमशेदपुर) : कोरोना महामारी का प्रभाव मांगलिक कार्यों पर भी पड़ा है. सीमित संख्या में शादी और मांगलिक कार्यों की बंदिशों के बीच भी एक सकारात्मक प्रयास देखने को मिला है. जमशेदपुर के टेल्को निवासी बेटी और UPSC मेंटर अंकिता कुमारी 7 जुलाई, 2021 को वैवाहिक बंधन में बंधने जा रही हैं. इसके लिए छपाये गये निमंत्रण कार्ड पर विशेष अपील की गई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अंकिता कुमारी ने अपने शादी के निमंत्रण कार्ड पर पर्यावरण की चिंता करते हुए पौधरोपण सहित गौ-सेवा का आग्रह किया है. वहीं, कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए अपने मेहमानों से अपने अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाने का निवेदन किया गया है.
अंकिता कुमारी का कहना है कि उन्हें अपनी शादी में अतिथियों से कोई भी उपहार नहीं चाहिए. बदले में उन्होंने कुछ खास निवेदन किये हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. अंकिता कुमारी ने कहा कि शादी समारोह बोझ नहीं होना चाहिए, बल्कि आनंद और उमंग का कार्यक्रम मात्र रहे. कहा कि उनके पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें उच्च शिक्षा दिलायी और आत्मनिर्भर बनाया है.
Also Read: झारखंड के सभी सरकारी SC-ST कर्मियों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, फर्जी पाये जाने पर होगी कार्रवाई
शिक्षित होने का उद्देश्य ही है कि हम बदले में समाज को सकारात्मक योगदान दें. कहा कि हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में लाखों जिंदगियां बर्बाद हुई. इसी निमित्त लोगों से पर्यावरण की चिंता करते हुए पौधरोपण की खास अपील शादी के निमंत्रण पत्र पर अंकित कराया गया है. साथ ही कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए भी जागरूकता लाने की अपील की गयी है.
आज भी समाज का एक वर्ग कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांति और अफवाहों से घिरा है. ऐसे लोगों की चिंता करना हम सबों का व्यक्तिगत सामाजिक उत्तरदायित्व भी है. हर प्रयास सरकार के स्तर से हो, यह नाकाफी है. अंकिता के वैवाहिक निमंत्रण पत्र पर मेहमानों से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर से कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करें. मालूम हो कि अंकिता कुमारी टेल्को निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार तिवारी की सुपुत्री हैं. वहीं, जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद की बड़ी बहन हैं.
Posted By : Samir Ranjan.