SPECIAL CHILDREN SPORTS: दिव्यांग बच्चों ने खेलकूद में दिखायी अपनी प्रतिभाग
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में स्पेशल बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में रविवार को दिव्यांग बच्चों की 12वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. अभया बनर्जी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में नौ विद्यालयों के लगभग 95 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने 27 विभिन्न स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग, 15 वर्ष से कम) में गंगा श्री दास ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय और प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग (15 वर्ष से कम) में प्रिंस कालिंदी ने बाजी मारी, जबकि अंशु कुमार द्वितीय और निखिल सुंडी तृतीय स्थान पर रहे. 15 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक) में कल्याण राव प्रथम, रामू बेसरा द्वितीय और कुशल शाह तृतीय स्थान पर रहे. गोला फेंक में अनुराग तंतुबाई (15 वर्ष से कम आयु वर्ग, बालक) और रितेश कुमार सिंह (15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, बालक) ने प्रथम स्थान हासिल किया. रनिंग जंप में आकाश प्रमाणिक ने बाजी मारी. 200 मीटर दौड़ (ओपन ग्रुप) में श्वेता कुमारी (बालिका वर्ग) और रामू बेसरा (बालक वर्ग) विजयी रहे. इस आयोजन के मुख्य अतिथि अजितेश मोंगा (प्लांट मैनेजर, टाटा कमिंस) ने झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने अभया बनर्जी फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा. विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी पूनम वर्मा संजय श्रीवास्तव (टाटा मोटर्स हॉस्पिटल), फनिंद्र मिश्रा (टाटा कमिंस) और उमा नागा वेलू (टाटा कमिंस) भी उपस्थित थे. अभया बनर्जी फाउंडेशन के अध्यक्ष जौहर बनर्जी, उत्तम मिश्रा, रिंकू मिश्रा, अनीता पाल, बर्नाली दास, पीए बनर्जी, अनुष्का मिश्रा, मनीष जैन, वंदना जैन, आशीष चौधरी, सुषमा पांडे आदि ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है