Jamshedpur news. कैंप के समापन के बाद भेजी गयी स्पेशल रिपोर्ट
छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व रैली से फैलायी जागरूकता
Jamshedpur news.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित स्पेशल कैंप का गुरुवार को समापन हो गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति अंजिला गुप्ता ने एनएसएस छात्राओं को स्पेशल कैंप में भाग लेने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने स्पेशल कैंप की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया और सात दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली आदि से जागरूकता फैलायी. कुल सचिव डॉ राजेंद्र जायसवाल ने छात्राओं को एनएसएस में मिली सीख को जीवन में उतरने को कहा. कार्यक्रम में उपस्थित डेवलपमेंट ऑफिसर डॉ सलोमी कुजूर ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में समाज सेवा के कार्यक्रमों की सलाह दी. तत्पश्चात एनएसएस की चार छात्राएं प्राची कुमारी, अंकिता सेतुआ, मुस्कान, तमली ने स्पेशल कैंप के अनुभव को बताया. सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित एनएसएस की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. अंत में सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ डी पुष्पलता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ छगनलाल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्पलता, डॉ सुनीता कुमारी एवं डॉक्टर छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है