टाटानगर से चलेगी रथयात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिये समय सारणी
टाटानगर से पुरी जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है. रथ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन दोनों ओर से दो फेरे लगाएगी. बादामपहाड़-पुरी स्पेशल ट्रेन 6 और 14 जुलाई को पुरी के लिए खुलेगी.
जमशेदपुर :
टाटानगर से पुरी जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है. रथ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी. यह ट्रेन दोनों ओर से दो फेरे लगाएगी. बादामपहाड़-पुरी स्पेशल ट्रेन 6 और 14 जुलाई को पुरी के लिए खुलेगी. वहीं पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन 8 और 16 जुलाई को खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से होकर चलेगी. यह ट्रेन 10 कोच की होगी. बादामपहाड़-पुरी स्पेशल बादामपहाड़ से 6 और 14 जुलाई को सुबह 6 बजे खुलेगी, टाटानगर में यह ट्रेन रात 8:20 बजे पहुंचेगी. वहीं 20 मिनट रूकने के बाद ट्रेन रात 8:40 बजे पुरी के लिए खुलेगी. ट्रेन पुरी रात 9:15 बजे पहुंचेगी. दूसरी ओर से पुरी -बादामपहाड़ एक्सप्रेस 8 और 16 जुलाई को रात 2:30 बजे खुलेगी जो टाटानगर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी. दोपहर 2:30 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होगी. बादामपहाड़ में यह ट्रेन रात 8:15 बजे पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है