जिले में मेडिसिन, स्त्री रोग, नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ की होगी बहाली
सभी का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जिले में डॉक्टरों की कमी हो दूर करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी द्वारा बहाली निकाली गयी है. विभाग के द्वारा मेडिसिन, स्त्रीरोग, नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ की बहाली निकाली गयी है. उन सभी का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. चयनित डॉक्टरों को जिले में चल रहे पॉलीक्लिनिक में लगाया जायेगा. इन सभी डॉक्टरों का एक जुलाई को दोपहर दो बजे सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में इंटरव्यू होगा. इनकी अधिकतम उम्र 70 साल तक होनी चाहिए. इसके लिए विभाग द्वारा 3500 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि जिले में डॉक्टरों की कमी हो दूर करने के लिए लगातार बहाली निकाली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है