संजय व चिरंजीत का शानदार प्रदर्शन, दलमा क्रिकेट एकेडमी की धमाकेदार जीत

जमशेदपुर. ऑफ स्पिनर संजय टुडू (7 विकेट) और चिरंजीत प्रधान (नाबाद 101 रन) के शानदार प्रदर्शन की मदद से दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सिंडिकेट एकादश को आठ विकेट से मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 7:56 PM
an image

जमशेदपुर. ऑफ स्पिनर संजय टुडू (7 विकेट) और चिरंजीत प्रधान (नाबाद 101 रन) के शानदार प्रदर्शन की मदद से दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सिंडिकेट एकादश को आठ विकेट से मात दी. लिंक रोड कदमा स्थित एलआइसी मैदान में खेले जा रहे अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इस मैच में सिंडिकेट एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में दस विकेट पर 170 रन बनाये. अभिषेक वर्मा ने 59 और आर्यन राज ने 47 रनों की पारी खेली. दलमा क्रिकेट एकेडमी के संजय टुडू ने चार ओवर में मात्र नौ रन खर्च करके सात विकेट हासिल किये. चिरंजीत प्रधान को दो विकेट मिला. जवाब में दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया. चिरंजीत प्रधान ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 48 गेंद में 5 छक्के व 13 चौके की मदद से नाबाद 101 रन बनाये. बृहस्पति महतो 24 और अरविंद मुकुंद ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच संजय टुडू रहे. पूर्व रणजी क्रिकेटर मनोज यादव और राजीव नायर ने संजय टुडू को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version