Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात निरीक्षण करते हुए ट्रेन के सैलून के इंजन में बैठकर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां से वे सीधे लोको के आरआरआइ कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों के साथ वाशिंग लाइन के शंटिंग को लेकर जानकारी ली. इसके बाद वह रेलवे ट्रैक होते हुए शंटिंग लाइन में खड़ी पैसेंजर ट्रेनों को लेकर जानकारी ली. इसके बाद स्टेशन टीओपी के पास स्थित लॉबी पर अचानक पौने दो बजे डीआरएम पहुंचे. वहां आरपीएफ एवं अन्य पदाधिकारी स्टेशन पहुंच गये. लेकिन डीआरएम अकेले ही गाड़ी से लॉबी पहुंचे, जहां अचानक पहुंचने पर पूरे लॉबी में हड़कंप मच गया. रेल डीआरएम सीधे क्रू लॉबी पहुंचे. लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट से वहां ड्यूटी को लेकर जानकारी ली. रजिस्टर को चेक कर इंचार्ज की ड्यूटी को लेकर जानकारी ली. फिर वह सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन के पार्सल एरिया को देखा और फिर अपने ट्रेन के सैलून में ही सो गये. इसके बाद वे बुधवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे.इसे लेकर प्लेटफॉर्म नंबर वन पर पार्सल एरिया को देखा, जहां साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा. वे वहां से स्टेशन एरिया में व्हीलचेयर को सबके सामने रखने को कहा ताकि जरूरतमंद इसका मांग कर सके. इसके बाद वे लोग आरपीएफ थाना के अलावा अन्य कार्यालय में जाकर निरीक्षण किया. यात्री सुविधा को लेकर व्हीलचेयर के रखरखाव एवं विकलांग को लेकर सुविधा को लेकर जानकारी ली. सुंदरनगर की ओर रेलवे क्रॉसिंग को लेकर अपने पदाधिकारियों के साथ जाकर जायजा लिया. फिर स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय में जाकर सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर फिर वह सीधे चांडिल और मानीकुई नीमडीह स्टेशन के लिए निकले. डीआरएम के निरीक्षण करने को लेकर स्टेशन के चाईबासा बस स्टैंड मोड़ पर सभी दुकानों को बंद रखा गया था. दूसरी ओर स्टेशन टीओपी के आसपास भी दुकानें बंद रही. निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार, स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह एवं अन्य अधिकारी साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है