जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग की विजेता टीम स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के खिलाड़ियों के बीच रविवार को ट्रैक सूट वितरित किया गया. ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जेएसए के सहायक सचिव रोहित कुमार सिंह, जेएसए कमेटी मेंबर जगन्नाथ बेहरा, क्लब के अध्यक्ष पीएस चटर्जी, उपाध्यक्ष सुबेद आलम, शुभांकर चटर्जी, सचिव मो नौशाद आलम, संटो भट्टाचार्य, मो अकील व अन्य लोग मौजूद थे. कुल 21 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट दिया गया. स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर की टीम जेएसए के अगले सीजन से प्रीमियर डिवीजन लीग में खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है