जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही टाटा कप स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग के दूसरे दिन टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के क्लाइंबरों का जलवा रहा. टीएसएएफ की टीम अंक तालिका में 116 अंक के साथ शीर्ष पर है. विद्या वैली स्कूल की टीम दूसरे व राजे शिवाजी की टीम तीसरे स्थान पर है. शनिवार को टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के ऋत्विक तेम्बाद (रजत), आकाश सोरेन (स्वर्ण), देवाशीष महतो (रजत), मुस्कान हांसदा (स्वर्ण), संजू सिंह (रजत), सुक्कु सिंह (स्वर्ण), अमर खंडेलवाल (रजत), नंदनी सिंह (स्वर्ण), संगीता तियु (रजत) व पूजा सिंकू (कांस्य) ने पदक अपने-अपने नाम किए. रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. इस प्रतियोगिता में पांच देशों के 250 से अधिक क्लाइंबर हिस्सा ले रहे हैं. जो, लीड, स्पीड व बोल्डरिंग इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है