जमशेदपुर. अरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय स्पोर्ट्स वर्कशॉप शनिवार को संपन्न हो गया. खेल और खिलाड़ियों के संबंध को समझाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. टाटा स्टील हाई परफॉर्मेंस की पोषण विशेषज्ञ डॉ. विभा आचार्य खिलाड़ियों को पोषण की जानकारी दी. जिससे खिलाड़ी प्रदर्शन में सुधार, तेजी से रिकवरी और ऊर्जा में वृद्धि कर सकें. डॉ. शिवकुमार कन्नन (स्पोर्ट्स फार्मासिस्ट और एंटी-डोपिंग सलाहकार, चेन्नई, तमिलनाडु) ने स्कूलों/विश्वविद्यालयों में एंटी-डोपिंग, निष्पक्ष खेल और खेल मूल्यों की भावना को शीघ्र शुरू करने के बारे में विस्तार से चर्चा की. डॉ अनूप कुमार मैनेजर स्पोर्ट्स साइ एनएस एनआईएस पटियाला ने खेलों में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी. इसमें पेशेवर रूप से खेलने के साथ-साथ कोचिंग, कार्यवाहक, खेल मीडिया, खेल चिकित्सा, प्रशासन और प्रबंधन में करियर शामिल हैं. विश्वविद्यालय के 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. यह कार्यशाला कुलपति डॉ ईश्वरन एस अय्यर, रजिस्ट्रार सह निदेशक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ अंगद तिवारी, डीन छात्र कल्याण, डॉ जसबीर सिंह धंजल, संयुक्त रजिस्ट्रार, खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ रूपा सरकार के मार्गदर्शन और खेल परिषद के सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है