जमशेदपुर.
बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल आगामी तीन माह में जन्मजात हृदय रोग वाले बच्चों के लिए स्क्रीनिंग सुविधा भी शुरू करेगा. उक्त जानकारी रविवार को अस्पताल परिसर में 30 हजार बच्चों की नि:शुल्क कार्डियक सर्जरी पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने दी. नि:शुल्क कार्डियक सर्जरी में 1500 बच्चे झारखंड के हैं और 58 कोल्हान के. जमशेदपुर में 2022 से संजीवनी अस्पताल की शुरूआत हुई है. अब तक 13,000 से अधिक नेत्र बाह्य रोगियों का इलाज, 15,000 ओबीजी बाह्य रोगियों, 1,400 आउटटीच स्क्रीनिंग और 630 से अधिक प्रसव नि:शुल्क कराया गया है. अस्पताल की खासियत है कि यहां बिल का काउंटर नहीं है. कार्यक्रम में कोल्हान के 32 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए. जिनकी विगत वर्षों में निःशुल्क कार्डियक सर्जरी की गयी थी. उन्हें ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक बच्चे को ‘जीवन प्रमाण पत्र’ देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि आइटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपांकर चौधरी ने साईं संजीवनी परिवार की पहल की सराहना की. कार्यक्रम में सौम्या, डॉ अशित कुमार मिश्रा, डॉ कुंदन कुमार, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ पूनम कुमारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.