22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप समेत 20 जगहों पर पोल-तार टूटा

सरायकेला वन विभाग के गेस्ट हाउस के समीप बिजली पोल एक ओर झुकर गिरने के कारण 33 केवी हाइटेंशन का तार आपस में सटकर तीन जगहों से टूट गया था.

शनिवार को रात भर ब्लैक आउट रहा समूचा इलाका, 12 घंटे के बाद सुबह साढ़े छह बजे बिजली बहाल हुई

मुख्य संवाददादा, जमशेदपुर

आंधी-बारिश के दौरान शनिवार की शाम को भारी तबाही हुई. खासकर सरायकेला वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप अलग-अलग 20 जगहों पर बिजली के पोल व तार टूट गये. इससे शनिवार को रात भर समूचा इलाका ब्लैक आउट रहा. वहीं 12 घंटे के बाद फॉल्ट दुरुस्त करने के बाद रविवार सुबह साढ़े छह बजे बिजली बहाल हुई. इधर आंधी के दौरान ही सरायकेला वन विभाग के गेस्ट हाउस के समीप बिजली पोल एक ओर झुक कर गिरने के कारण 33 केवी हाइटेंशन का तार आपस में सटकर तीन जगहों से टूट गया था. इसी तरह सरायकेला उलझाड़ी पावर ग्रिड व चाईबासा के बीच रेल पोल में ब्रैकेट गिरने व तार पर विशाल पेड़ गिरने से रात भर सरायकेला-चाईबासा की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. यहां भी पेड़ व उसकी डाली हटवाने के बाद रविवार सुबह के समय बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. इस संबंध में सरायकेला विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश में टूटे पोल-तार को जल्द बदला जायेगा. फिलहाल रविवार सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

चांडिल में

मानीकुई पावर ग्रिड से भाया कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से पटमदा गयी 33 केवी हाइटेंशन लाइन में जगह-जगह पेड़ की डाली गिरने से बिजली आपूर्ति घंटों बंद रही. यहां पेड़ की डाली हटाने से तड़के ढाई बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.

वर्जन

——

चांडिल-सरायकेला इलाके में आंधी-बारिश के कारण बिजली के पोल-तार व अन्य आधारभूत संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुई थी. फिलहाल प्रभावित इलाकों में देर रात अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी थी.

– श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें