चांडिल : 22 करोड़ की राशि से सड़क और पुल का होगा निर्माण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023-24 में उच्च स्तरीय पुल के साथ सड़क का निर्माण की मंजूरी प्रदान की हैं,एक साल पूरे होने वाले और अगले पांच सालों तक रख-रखाव करना पड़ेगा.
झारखंड स्टेट रुरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023-24 में दी मंजूरी, आगामी एक साल पूरा होगा प्रोजेक्ट
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
सरायकेला-खरसावां जिले में रुरल वर्क्स डिपार्टमेंट के अधीन कार्य कर रही झारखंड स्टेट रुरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चांडिल के रंग्मटिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2023-24 में उच्च स्तरीय पुल के साथ सड़क निर्माण की मंजूरी दी है. इस सड़क के निर्माण कार्य को एक साल में पूरा करने लक्ष्य तय किया गया है. कंपनी को अगले पांच सालों तक सड़क का रख-रखाव भी करना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट में 27.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसमें एक सड़क आरइओ रोड हेसाकोचा से कदमाबेड़ा भाया रंग्मटिया 10.5 किलोमीटर रोड, स्थानीय नाला के ऊपर उच्चस्तरीय ब्रिज (हेसाकोचा से कदमाबेड़ा भाया रंग्मटिया के बीच 17.15 मीटर लंबा) का निर्माण किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो आगामी दो माह में योजना पर काम शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है