Seven housewives of the city hoisted the flag in Tata Mumbai Marathon
jamshedpur sports news marathon . मुंबई में रविवार को टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में शहर की सात गृहणियों ने हिस्सा लिया.
जमशेदपुर. मुंबई में रविवार को टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में शहर की सात गृहणियों ने हिस्सा लिया. इन सात गृहणियों में एवरेस्ट विजेता प्रेमलता अग्रवाल, शिवानी गिरि, सोमा स्वामिनाथन, नवप्रीत कौर, सुनीता पटनायक और माधवी गर्ग का नाम शामिल है. इन सभी महिलाओं ने न केवल इस मैराथन में हिस्सा लिया, बल्कि उन्होंने मैराथन को पूरा भी किया. ये सभी महिलाएं स्ट्राइडर्स माइल्स में कोच चंदन कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करती है. चंदन कुमार ने बताया कि मैराथन पूरी करने वाली सभी महिलाएं रोजाना दो से ढ़ाई घंटे का अभ्यास करती है. ये सभी महिलाएं अब अल्ट्रा मैराथन में हिस्सा लेने की इच्छुक है. स्ट्राइडर्स माइल्स के नौ पुरुष धावक ने भी मैराथन को पूरी तरह से कंप्लीट किया और मेडल हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है