पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम व ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान
जमशेदपुर :
शहर में रात्रि अपराध पर नियंत्रण के लिए बुधवार की रात जिला के पुलिस कप्तान किशोर कौशल के निर्देश पर एंटी क्राइम व ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी चौक-चौराहों पर वाहनों को रोककर उसकी जांच की गयी. इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर के जरिये चालकों की जांच की गयी. नशे की हालत में वाहन चलाने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.चेकिंग अभियान का जायजा लेने एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग सड़क पर उतरे. उन्होंने साकची, बिष्टुपुर और गोलमुरी क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग का जायजा लिया. स्वयं भी वाहनों को रुकवाकर जांच की. बुधवार की रात 9:30 बजे से शुरू हुआ अभियान करीब डेढ़ घंटे तक चला. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए पिछले करीब एक सप्ताह से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में करीब 50 से ज्यादा केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, 350 से ज्यादा दागियों का भौतिक सत्यापन किया गया है. ये वैसे दागी हैं जो हत्या, लूट, डकैती, छिनतई, चोरी, मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं. जिला पुलिस द्वारा लगातार इस तरह का अभियान चलाया जायेगा.
अड्डेबाजी के खिलाफ चला अभियान
एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बुधवार की शाम सभी थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने वैसे स्थल पर छापेमारी की, जहां अड्डेबाजी की शिकायत मिली थी. पुलिस को देखते ही अड्डेबाजी करने वाले युवा भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है