Jamshedpur news. किशोर-किशोरियों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं स्टेक होल्डर : सचान
सिदगोड़ा टाउन हॉल में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्यशाला आयोजितए शामिल
Jamshedpur news.
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गयी. कार्यशाला में डीडीसी अनिकेत सचान, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, सभी बीडीओ व अन्य स्टेक होल्डर उपस्थित रहे. इसमें मिशन वात्सल्य प्रायोजित योजना, फॉस्टर केयर योजना एवं बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, सड़क पर जीवनयापन करने वाले बच्चों के लिए नीति, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल संरक्षण, पॉक्सो, किशोर न्याय अधिनियम, बच्चों से जुड़े अन्य कानून पर चर्चा की गयी तथा विभिन्न स्टेक होल्डर का उन्मुखीकरण किया गया.डीडीसी अनिकेत सचान ने उपस्थित सदस्यों से अपील की कि वे किशोर-किशोरियों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. सभी स्टेकहोल्डर का दायित्व है कि न केवल ऐसे बच्चों के शैक्षणिक विकास में, बल्कि उनके मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक कल्याण में भी अहम भूमिका निभायें.एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार ने लोगों से अपील की कि वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की सुविधा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि पीड़ितों को मदद मिल सके. उन्होंने सखी- वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन नंबर- 9430123165, टोल फ्री नंबर- 181 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने की बात कही. रूरल एसपी ऋषभ गर्ग ने भी अपनी बात रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है