कंपनियों में कामकाज शुरू, टाटा मोटर्स बना रही बीएस 6 वाहन
कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार का आदेश मिलते ही टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, न्यूवोको सीमेंट, जेम्को, टिनप्लेट सहित शहर की कई कंपनियों में कामकाज शुरू हो गया. फिलहाल सीमित स्तर पर उत्पादन शुरू किया गया है. टिमकेन, टीआरएफ सहित अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों में शुक्रवार से कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया. पहले दिन कर्मचारियों की संख्या काफी कम थी.
जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार का आदेश मिलते ही टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, न्यूवोको सीमेंट, जेम्को, टिनप्लेट सहित शहर की कई कंपनियों में कामकाज शुरू हो गया. फिलहाल सीमित स्तर पर उत्पादन शुरू किया गया है. टिमकेन, टीआरएफ सहित अन्य छोटी-बड़ी कंपनियों में शुक्रवार से कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया गया. पहले दिन कर्मचारियों की संख्या काफी कम थी. कंपनियों ने आवश्यकतानुसार ही कर्मियों को बुलाया था. टाटा मोटर्स में पहले दिन से ही बीएस 6 वाहनों का उत्पादन शुरू किया गया. जिन कर्मचारियों को ड्यूटी में नहीं बुलाया गया है उन्हें प्रबंधन ने संपर्क में रहने और स्वास्थ्य की स्थिति को अपडेट करने को कहा है. पूर्व की तरह जो लोग घर से काम कर रहे थे वह वहीं से काम करते रहेंगे.
लॉकडाउन में ड्यूटी पर बुलाये गये कर्मचारियों में उत्साह दिखायी पड़ा. कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कंपनी में प्रवेश करने के समय थर्मल स्कैनर से जांच की जा रही है. सुरक्षाकर्मी जांच के उपरांत ही प्रवेश करने दे रहे. सैनिटाइज होने के बाद ही कर्मचारियों को कंपनी में प्रवेश दिया जा रहा. कार्ड पंचिंग, कैंटीन, कार्य में सोशल डिस्टेंस के दौरान भी एक मीटर की दूरी बनाने सहित अन्य निर्देश कर्मचारियों को दिये जा रहे है.कैंटीन में की गयी विशेष व्यवस्था, पार्ट्स होंगे सैनिटाइजटाटा मोटर्स, कमिंस, न्यूवोको आदि कंपनियों में कैंटीन में प्रवेश करते ही हाथों की साबुन से सफाई करने को कहा जा रहा. जगह-जगह इसके पोस्टर भी लगाये गये हैं. कैंटीन में बर्त्तनों की धुलाई के लिए भी अलग व्यवस्था की गयी है. टिमकेन में फिलहाल कैंटीन सेवा बंद रहेगी. कंपनियों ने पार्ट्स सैनिटाइज होकर आयेंगे. गेट पर वाहन चालक को भी जांच से गुजरना होगा.