राज्य सरकार नये कॉलेज खोलने से पहले खाली पदों को भरे : जोसाइ मार्डी
कोल्हान यूनिवर्सिटी में वीसी, प्रोवीसी, एफओ, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, प्रोफेसर व शिक्षकेत्तर-कर्मचारियों का घोर अभाव है.
कोल्हान यूनिवर्सिटी में वीसी, प्रोवीसी, एफओ, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी व प्रोफेसर के पद खाली
आदिवासी छात्र एकता ने साकची आमबागान मैदान में मनाया हूल दिवस
जमशेदपुर:
साकची आमबागान मैदान में आदिवासी छात्र एकता की ओर से हूल दिवस का आयोजन किया गया. आदिवासी छात्र एकता के मुख्य संयोजक जोसाइ मार्डी, इंद्र हेंब्रम, स्वपन सरदार समेत अन्य ने वीर सिदो-कान्हू मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर जोसाई मार्डी ने कहा कि राज्य सरकार एक के बाद एक जनकल्याणकारी घोषणाएं तो कर रही है. यह अच्छी बात है. लेकिन वर्तमान में जो योजनाएं पहले से चल रही है, उन योजनाओं की स्थिति बद से बदत्तर है. हूल दिवस पर सीएम चंपाई सोरेन ने राजनगर क्षेत्र में नये कॉलेज खोलने की दिशा में आवश्यक पहल शुरू कर दिया है. लेकिन सीएम को यह पता होना चाहिए कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में पहले से वीसी, प्रोवीसी, एफओ, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, प्रोफेसर व शिक्षकेत्तर-कर्मचारियों का घोर अभाव है. यहां तक पिछले एक साल से कोल्हान यूनिवर्सिटी में वीसी तक नहीं है. ऐसे में कॉलेज नाम का एक ढांचा खोलने से क्या लाभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोल्हान यूनिवर्सिटी समेत अन्य यूनिवर्सिटी में उक्त रिक्त पदों को अविलंब भरने का काम करें, अन्यथा नये कॉलेज को खोलने का कोई मतलब नहीं है. इस अवसर पर राज बांकिरा, सुरेश मुर्मू, बाबूलाल माझी, प्रभाकर हांसदा, गुरुचरण सोरेन, स्वपन सरदार, मंगल टुडू, बाबूलाल हांसदा, सुखराम हांसदा समेत अन्य युवा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है