यासीन उस्ताद की याद में राज्य स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप नौ से
YASIN USTAD HANDBALL झारखंड और बिहार में हैंडबॉल एसोसिएशन के संस्थापक और प्रख्यात हैंडबॉल कोच मर्रहूम यासीन उस्ताद की याद में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. झारखंड और बिहार में हैंडबॉल एसोसिएशन के संस्थापक और प्रख्यात हैंडबॉल कोच मर्रहूम यासीन उस्ताद की याद में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. यह टूर्नामेंट जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नौ और दस नवंबर को होगा. प्रतियोगिता की तैयारियों और आयोजन के संतर्भ में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को रामदास भट्ठा सेंटर में संपन्न हुई. बैठक के बाद झारखंड के क्वालिफाइड रेफरियों के लिए ऑफिसियल्स टी-शर्ट लॉन्च किया गया. झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी व फादर यजराज करेंगे. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रांची, दुमका, गुमला, बोकारो, बोकारो, पोड़ाहाट, कोडरमा, अर्बन सर्विसेज, गिरिडीह, धनबाद, लोहरदगा, गोड्डा, रामगढ़ व सरायकेला-खरसावां सहित कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. मैचों का सफल संचालन राज्य के दस क्वालिफाइड रेफरी करेंगे. बैठक में खुर्शीद खान, फिरोज खान, शाहबाज खान, अजहर हुसैन उर्फ टीपू, विनोद प्रसाद, सरफराज व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है