जमशेदपुर से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला शुरू, बन्ना गुप्ता बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के मानगो से राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा सरलता, सुगमता के साथ मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयासरत है. 18 सितंबर तक मेले का आयोजन होगा.

By Samir Ranjan | September 14, 2023 7:47 PM

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के मानगो स्थित गांधी मैदान से स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण तथा आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य स्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्तियों तक स्वास्थ्य की सुविधा सरलता एवं सुगमता के साथ मुहैया करवाने के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयासरत है. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन उसी महत्वाकांक्षी पहल का एक माध्यम है.

स्वास्थ्य मंत्री ने सहिया दीदियों के कार्यों की सराहना की

स्वास्थ्य मंत्री ने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली सहिया दीदियों के कार्यों की सराहना की तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े स्वास्थ्य कर्मी को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने पीसी एंड पीएनडीटी के तहत किये गये कार्यों की भी सराहना की और कहा कि इसको और मजबूती के साथ लागू करने का प्रयास किया जाना है. मंत्री ने स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सेवाएं एवं जांच के उद्देश्य से बनागये विभिन्न स्टॉल का भी जायजा लिया.

Also Read: झारखंड : समेकित कृषि प्रणाली से पूरे साल आमदनी कर सकेंगे किसान, 2007 से संचालित है मॉडल

2 करोड़ 79 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना जोड़ने का लक्ष्य

मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना को व्यापक स्तर पर लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किये जा रहे हैं. दो करोड़ 79 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. अभी तक एक करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया है. इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रही एजेंसियों की संख्या बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ समाज को आगे ले जाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है.

डेंगू, चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को काम करने का प्रयास निरंतर जारी

उन्होंने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव को काम करने का प्रयास निरंतर किये जा रहे है, राज्य स्तर पर इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. आज भी विभिन्न जनकल्याणकारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन का कार्य किये जा रहे है. 14 सितंबर, 2023 से 18 सितंबर, 2023 तक प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जा रहे है. सभी प्रखंडों में आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान सभी प्रकार के गैर संचारी एवं संचारी रोगों का जांच एवं उचित इलाज किये जाने है.

Also Read: लोहरदगा : कुड़ू में आदिवासी जमीन की हेराफेरी से नाराज ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ खोला मोर्चा, फूंका पुतला

उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहिया सम्मानित

समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहिया को सम्मानित किया गया. बहरागोड़ा के ग्राम बालीपाड़ा की सहिया सरला बैठा को संस्थागत प्रसव एवं पीपीआइयूसीडी के लिए सम्मानित किया गया. चाकुलिया से कनक लता महतो, ग्राम हरिनिया को पूरे गांव में सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सम्मानित किया गया. धालभूमगढ़ से ग्राम रावताड़ा की भारती हेंब्रम को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने, डुमरिया से ग्राम भागाबांदी की बंसती पातर को संस्थागत प्रसव एवं एचबीएनसी भ्रमण, घाटशिला से ग्राम पाउड़ा की दिपाली बासके को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, मलेरिया स्लाइट और एनएसभी करवाने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं गोलमुरी सह जुगसलाई से ग्राम कालाझोर की शोभा रानी महतो को मलेरिया स्लाईड एकत्रित करने, मुसाबनी से ग्राम सोनागड़ा की सीता सोरेन महतो को सबसे ज्यादा लेप्रोसी मरीजों को दवा खिलाने, पटमदा से ग्राम कुकरू की शंतना हेंब्रम को अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत पूरे गांव का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने और हर माह मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बचाव के लिए सलाह देने, पोटका से ग्राम रोहनीबेडा की नीला कर्मकार महतो को कुपोषण और बंध्याकरण, टीबी मरीजों के लिए बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: VIDEO: HEC को बचाने सड़कों पर उतरे I.N.D.I.A गठबंधन के नेता, राजभवन के सामने दिया धरना

Next Article

Exit mobile version