राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से
jamshedpur sports news taikwando. पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित राजस्थान भवन में 18-19 जनवरी को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित राजस्थान भवन में 18-19 जनवरी को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कुल 477 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले मौजूद रहेंगे. इस प्रतियोगिता के दौरान 24वीं राज्य स्तरीय सीनियर खिरोगी तथा 13वीं सीनियर पुमसे और 10वीं कैडेट खिरोगी तथा 9वीं कैडेट पुमसे के इवेंट होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है