स्टेशन- जुगसलाई रोड दो घंटे तक रहा जाम

स्टेशन- जुगसलाई रोड दो घंटे तक रहा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:56 PM
an image

फोटो- सूरजन सिंह वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : स्टेशन – जुगसलाई रोड शुक्रवार की शाम करीब दो घंटे तक जाम रही. इस दौरान वाहन रेंगते हुए पार हुए. जाम लगने के कारण दो एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही. इतना ही नहीं ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामला शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच का है. बताया जाता है कि स्टेशन- जुगसलाई – सुंदरनगर रोड पर हर दिन शाम के वक्त वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार की शाम को भी पिग्मेंट गेट से स्टेशन चाईबासा बस स्टैंड तक वाहनों की जाम लगी रही. इस दौरान कई लोगों ने टेंपो से उतर कर पैदल ही चल पड़े. वहीं सूचना मिलने के साथ ही जुगसलाई के यातायात प्रभारी राजन सिंह व एवं अन्य ट्रैफिक पुलिस संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास आये और बारी बारी से सभी वाहनों को जाम से बाहर निकाला. पुलिस ने बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने वाले चालकों को भी रोका और उसे जाम से बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version