Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस और वेतन बढ़ोत्तरी पर मंगलवार को समझौता हुआ. प्रबंधन और कंपनी की मान्यता प्राप्त झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को इस साल 11 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी. ठेका कर्मियों को 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जायेगा.
180 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित कर्मियों को बोनस के तौर पर न्यूनतम 16,000 रुपये और अधिकतम 37,000 रुपये मिलेंगे. बोनस समझौते का लाभ कंपनी के कुल 180 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि अस्थायी कर्मियों को उनके पूरे साल कार्य के अनुसार 8.33 प्रतिशत मिलेगा. इनकी संख्या 650 से ज्यादा होगी. बोनस की राशि 30 सितंबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. पिछले साल कर्मचारियों को 9 प्रतिशत बोनस मिला था.
Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा में अफीम और गांजा के साथ पारा टीचर अरेस्ट, बाइक जब्त
वेतन में सालाना 23,278 से 47, 880 रुपये की बढ़ोत्तरी
बोनस समझौते के साथ ही स्थायी कर्मचारियों के वेतन में 23,278 से लेकर 47, 880 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है. वेतन बढ़ोत्तरी का समझौता वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए किया गया है. कर्मचारियों को अप्रैल माह से अब तक का वेतन बढ़ोत्तरी का एरियर भी मिलेगा. समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड विनीत अग्रवाल और एचआर हेड दीपक कुमार सिंह और यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, राम यादव, सचिव त्रिनाथ, संयुक्त सचिव भोला यादव, कार्यालय सचिव श्रीराम, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी व लखिंदर महतो ने हस्ताक्षर किया.
Also Read: Jharkhand Crime News: भाई की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए महिला ने करायी थी कार्तिक नायक की हत्या
यूनियन ने दिलाया 11 प्रतिशत बोनस
झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी कर्मचारियों को यूनियन ने 11 प्रतिशत बोनस दिलाया है. कर्मचारियों के वेतन में सालाना 47, 880 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी पूरी तरह से टाटा मोटर्स पर आश्रित है. कोरोना के बाद कंपनी आर्थिक मंदी से गुजर रही है.
टाटा मोटर्स के सामुदायिक सेवा के कर्मचारियों को 12,651 रुपये बोनस
टाटा मोटर्स के सामुदायिक सेवा विभाग के कर्मचारियों के बोनस पर मंगलवार को समझौता हुआ.समझौते के तहत कर्मचारियों को इस साल 12,651 रुपये मिलेगा, जो पिछले साल से 500 रुपये ज्यादा है. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से सामुदायिक सेवा के प्रमुख अचिंतो सिंह, केशव मणि, गुरुदत्त त्रिपाठी और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा, सामुदायिक सेवा कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दीपक शांडिल्य, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध बनर्जी, महामंत्री सनातन नाग, सचिव प्राण कृष्ण गोप ने बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किया.
रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर