जमशेदपुर के टाटा कमिंस में स्टीयरिंग कमेटी ही करेगी बोनस वार्ता, प्रबंधन को सौंपा पत्र
जमशेदपुर के टाटा कमिंस में बोनस वार्ता के लिए टीसी कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन को पत्र सौंपा है. पत्र में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण यूनियन का चुनाव नहीं हुआ है. ऐसी स्थिति में वर्तमान स्टीयरिंग कमेटी ही प्रबंधन से बोनस पर बातचीत करेगा.
Jharkhand News (जमशेदपुर) : कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिलहाल शहर में किसी भी यूनियन का चुनाव कराने की जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव निकट भविष्य में होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में यूनियन की वर्तमान स्टीयरिंग कमेटी ही प्रबंधन से बोनस पर बातचीत करेगी. टीसी कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन को बोनस पर बातचीत के लिए पत्र सौंप दिया है. हालांकि अब तक प्रबंधन से बातचीत के लिए बुलावा नहीं मिला है.
बता दें कि स्टीयरिंग कमेटी ने ही वर्ष 2020 में प्रबंधन से बोनस पर बातचीत की थी. इस साल भी स्टीयरिंग कमेटी ही बोनस पर बातचीत करेगी. टाटा कमिंस में पिछले साल 8. 33 प्रतिशत पर बोनस समझौता हुआ था. यह सबसे कम पर बोनस समझौता था. कंपनी के 840 कर्मचारियों को न्यूनतम 16,500 और अधिकतम 45,000 रुपये मिले थे.
Also Read: झारखंड की बेटी कोमोलिका बारी बनी वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी, मिला सम्मान
विवाद की वजह से पदमुक्त हैं सभी पदाधिकारी
टीसी कर्मचारी यूनियन में आपसी विवाद की वजह से यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (अब स्वर्गीय) ने सभी पदाधिकारियों को पदमुक्त कर दिया था और प्रबंधन से बातचीत के लिए स्टीयरिंग कमेटी बनायी थी. जो अभी भी काम कर रही है.
Posted By : Samir Ranjan.