फोर्स तैनात, देर रात हमलावरों की तलाश में छापेमारी
जमशेदपुर :
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी बाबाकुटी में मंगलवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चल रहे हांडी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया. अचानक हुई पत्थरबाजी से अफरा-तफरी मच गयी. पत्थरबाजी में दो युवक लाल सिन्हा, प्रशांत सिन्हा समेत तीन बच्चे घायल हो गये. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सूचना मिलने पर डीएसपी (सिटी) सुधीर कुमार समेत बर्मामाइंस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मामला बिगड़ता देख क्यूआरटी फोर्स की तैनाती कर दी गयी. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. मामला शांत होने पर देर रात पुलिस आरोपियों की तलाश में कैरेज कॉलोनी में छापामारी की. बताया जा रहा है कि रात में कार्यक्रम की समाप्ति होने पर फोर्स वापस लौट गयी. कुछ युवक डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. इसी बीच एक समुदाय के कुछ लोग पहुंचे और डीजे बंद करने की बात कही. जिसपर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसी बीच किसी ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद श्री राम मंदिर ब्वायज कमेटी के पदाधिकारी समेत अन्य पहुंच. पुलिस ने घटनास्थल से टाइल्स के टुकड़े जब्त किये हैं.सिटी डीएसपी सुधीर कुमार बोले…
बर्मामाइंस में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हंडी फोड़ कार्यक्रम था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया. इसी बीच किसी ने पथराव कर दिया. हमलावर का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. फोर्स की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है