जमशेदपुर : पैसेंजर ट्रेन रोक मालगाड़ी पास कराने को लेकर फिर से हंगामा, ट्रेनों का परिचालन को यात्रियों ने रोका
पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पास कराये जाने पर चक्रधरपुर मंडल में ही तीन बार हंगामा हो चुका है. यात्री पटरी को जाम कर चुके हैं. गोविंदपुर, हावड़ा वाले रास्ते में भी यात्रियों ने हंगामा किया था.
जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी पास कराने को लेकर एक बार फिर से यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामा होने के बाद हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. यात्रियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के बीरबांस और गम्हरिया रेलवे स्टेशन के बीच चक्रधरपुर टाटा मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर हंगामा शुरू कर दिया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि रोज उनकी ट्रेनों को रोक दिया जाता है और उनकी जगह मालगाड़ी को पास कराया जाता है. इससे रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं. रेल चक्का जाम कर देने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची और यात्रियों को समझाया और स्थिति को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. फिर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. गौरतलब है कि टाटानगर चक्रधरपुर टाटानगर ट्रेन से रोजाना मजदूर काम करने के लिए आदित्यपुर और टाटानगर जाते हैं. रेल चक्का जाम होने बाद स्थिति परेशानी वाली पैदा हो गयी.
पैसेंजर ट्रेन रोककर मालगाड़ी पास कराने को लेकर कई बार हो चुका है हंगामा
पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पास कराये जाने पर चक्रधरपुर मंडल में ही तीन बार हंगामा हो चुका है. यात्री पटरी को जाम कर चुके हैं. गोविंदपुर, हावड़ा वाले रास्ते में भी यात्रियों ने हंगामा किया था. टाटानगर स्टेशन के पास भी यात्रियों ने एक बार हंगामा किया था. इसके बाद यह चौथी घटना हुई है.
Also Read: जमशेदपुर : 1984 के दंगा मामले की डीजीपी ने की समीक्षा