32 नालों से लगभग तीन करोड़ लीटर प्रतिदिन गिरता है नदियों में गंदा पानी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .
शहर की लाइफलाइन सुवर्णरेखा और खरकई नदी के किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसटीपी ) बनेगा. जिससे नदियों में सीधे गंदा पानी नहीं गिरेगा. नगर विकास विभाग से तीन जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की स्वीकृति और 15 वें वित्त आयोग से 11 करोड़ 16 लाख राशि का आवंटन मिल गया है.
जमशेदपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना से स्वच्छता सर्वेक्षण में वाटर प्लस की ओर से शहर को ले जाने की महत्वपूर्ण पहल है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि मोहरदा में चौथे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसटीपी ) के डीपीआर ड्राफ्ट स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजा गया है. तकनीकी स्वीकृति मिलते ही मोहरदा भी एसटीपी का निर्माण होगा. डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी एनजेएसईआइ ने डीपीआर ड्राफ्ट बनाकर जेएनएसी को सौंप दिया है. एजेंसी अब फाइनल डीपीआर तैयार कर रही है. तकनीकी स्वीकृति मिलते ही एसटीपी बनाने का काम शुरू हो जायेगा.
एक नजर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
स्थल — क्षमता — 15 वें वित्त आयोग से आवंटित राशि
बिरसानगर हुरलुंग —- 50 केएलडी — 3 करोड़ 16 लाख
लाल भट्टा ( भुइयांडीह ) —- 1. 2 एमएलडी — 7 करोड़ 33 लाख
गांधी घाट —- 0. 2 एमएलडी — 67 लाख
भविष्य में कहां-कहां बनने है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
सोनारी दोमुहानी, सुवर्णरेखा बिहार के पास, आशियाना गेट नंबर 3,4, हॉर्स राइडिंग स्कूल के पास, एक्सएलआरआई के पास, गांधी घाट के पास, पांडेय घाट, लालभट्टा सी टाउन, भुइयाडी ग्वाला बस्ती, सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती ड्रेन, नीम भट्टा ड्रेन, बिहारी बस्ती, बागुनहातु ड्रेन, जिला स्कूल बारीडीह 1, 2, बारीडीह भोजपुर कॉलोनी, मोहरदा नाला के पास, जुगसलाई शिव घाट, मानगाे कुंवर बस्ती, केदार बगान व बैकुंठनगर
32 जगहों पर बनेगा एसटीपी
– सुवर्णरेखा और खरकई नदी में 32 जगहों पर बनेगा ट्रीटमेंट प्लांट – 12 जगहों पर जुस्को, 20 जगहों पर जेएनएसी और 08 जगहों पर मानगो नगर निगम ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: ऊखरबेड़वा में 164 करोड़ की लागत से बन रहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट