शहर के नील व सेन्हा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

local sports news Strenth lifting. हरियाणा के लोहारु में 1-5 जनवरी तक 34वीं नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:10 PM
an image

जमशेदपुर. हरियाणा के लोहारु में 1-5 जनवरी तक 34वीं नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के दो लिफ्टर नील अमृत त्रिपाठी और स्नेहा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए. नील अमृत त्रिपाठी ने 68 किलो जूनियर व सीनियर वर्ग में दो स्वर्ण पदक हासिल किये. वह जूनियर वर्ग में स्ट्रांगेस्ट स्ट्रेंथ लिफ्टर भी बने. नील ने कुल 262.2 किलो ग्राम भार उठाए. वहीं, महिला सीनियर वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में मानगो की स्नेहा कुमारी ने एक गोल्ड व एक रजत पदक हासिल किया. स्नेहा ने कुल 130 किलोग्राम भार उठाया. एनएसयू से पीएचडी करने वाली छात्रा स्नेहा कुमारी इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में पदक जीत चुकी हैं. वहीं, एनएसयू से एलएलबी कर रहे नील भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी छाप छोड़ चुके हैं. इस चैंपियनशिप में पूरे झारखंड से कुल 19 लिफ्टरों ने हिस्सा लिया था. इसमें चार महिला व 15 पुरुष शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version