यूनियन बैंक की देश भर की शाखाओं में 30 सितंबर को हड़ताल की योजना
ऑल इंडिया यूनियन बैंक इंप्लाइज एसो की दो दिवसीय कार्यकारिणी का समापन आज
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
ऑल इंडिया यूनियन बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की दो दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार को साकची अग्रसेन भवन में शुरु हुई. बैठक में भाग लेने के लिए देश के कई राज्यों से प्रतिनिधि पहुंचे. इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय महासचिव जगन्नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यूनियन बैंक में कर्मचारियों की भीषण कमी, वर्षों से बैंकों में दैनिक कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, न्यूनतम मजदूरी लागू करने, वर्षों से स्थानांतरण आदेश पाने के बावजूद कर्मचारियों को तत्काल विरमित करने आदि मांगों पर फैसला लेने का वक्त आ गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर आगामी 30 सितंबर को पूरे देश में यूनियन बैंक की शाखाओं में हड़ताल करने की योजना बन रही है. रविवार को बैठक के दूसरे व अंतिम दिन इन मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा कर इस पर फैसला लिया जायेगा. इस अवसर पर अतिथियों के रूप में संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार महंती, प्रदेश महासचिव मुनिंद्र लाल सिंह, सलाहकार गोपाल चंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है