Jamshedpur news. आदिवासी छात्र एकता ने नगर निकाय चुनाव का विरोध किया

शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम डीसी को मांग पत्र सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:53 PM

Jamshedpur news.

आदिवासी छात्र एकता केंद्रीय कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन सौंपकर मुख्य चुनाव आयुक्त को झारखंड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी पर रोक लगाने की मांग की गयी.सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया गया है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत नगर पालिका, नगर निगम व नगर पंचायत का चुनाव की तैयारी हो रही है, जबकि 74वें संविधान संशोधन के पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में नगरपालिका एवं नगर निकाय चुनाव के लिए अनुसूचित क्षेत्र नगरपालिका विस्तार अधिनियम नहीं बनाया गया है, बावजूद इसके अनुसूचित क्षेत्र में नगरपालिका एवं नगर निकाय में चुनाव कराने का प्रयास हो रहा है. यह समझ से परे हैं.आदिवासी छात्र एकता के संयोजक इंद्र हेंब्रम ने कहा कि यह चुनाव भारतीय संविधान उल्लंघन कराने प्रयास है. इसका आदिवासी छात्र एकता पूरजोर विरोध करता है. प्रतिनिधिमंडल में इंद्र हेंब्रम, हेमेंद्र हांसदा, देवानंद सिंह, प्रभाकर हांसदा, मनोज बोदरा, राज बांकिरा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version