मृत्यु के बाद से ससम्मान अंत्येष्टि भी मानव अधिकारों में शामिल : सुचित्रा सिन्हा

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपोटियर (झारखंड) सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक एवं मृत्यु के बाद से ससम्मान अंत्येष्टि भी मानव अधिकारों में शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:29 PM
an image

छात्रों को मिली मानव अधिकारों की जानकारी

जमशेदपुर :

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को आपका अधिकार आपकी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन जमशेदपुर के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपोटियर (झारखंड) सुचित्रा सिन्हा ने मानव अधिकारों के बारे में बताया. कार्यक्रम में शामिल होने के पहले सुचित्रा सिन्हा ने बाल सुधार गृह का दौरा किया. वहां पायी गयी अनियमितता के बारे में बताया. इसके साथ ही महिला उत्पीड़न, बलात्कार के दोषी को दंड और पीड़िता को उचित न्याय, दिव्यांग के अधिकारों के साथ-साथ मानव के मौलिक अधिकारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक एवं मृत्यु के बाद से ससम्मान अंत्येष्टि भी मानव अधिकारों में शामिल है. विशिष्ट अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा निदेशालय झारखंड सरकार के उपनिदेशक डॉ. सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या कुमारी उपस्थित रहीं. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय यादव, अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. अंतरा कुमारी, शिक्षक ब्रजेश कुमार, डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. एसएन ठाकुर समेत कई ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. कार्यक्रम के उपरांत टीम ने बिरसा मुंडा बोटेनिकल गार्डन में पौधरोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version