विद्यार्थियों ने जाने सस्टेनेबल जीवन जीने के 7 मंत्र

सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने सोमवार को कदमा के कूडी महंती ऑडिटोरियम में ट्रेन द ट्रेनर सत्र का आयोजन किया. यह सत्र सस्टेनेबिलिटी और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:33 AM

छात्रों के लिए सस्टेनेबिलिटी और साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र आयोजित

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.

सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने सोमवार को कदमा के कूडी महंती ऑडिटोरियम में ट्रेन द ट्रेनर सत्र का आयोजन किया. यह सत्र सस्टेनेबिलिटी और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित था. कार्यक्रम में जमशेदपुर के 24 स्कूलों के कक्षा 6 से 8वीं तक के 250 छात्रों और 50 शिक्षकों ने भाग लिया. सेंस एंड सस्टेनेबिलिटी विषय पर सत्र एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर कल्याण भास्कर ने लिया, जिन्होंने बेहद दिलचस्प अंदाज में छात्रों को सस्टेनेबल जीवन जीने के 7 मूल मंत्र समझाए. उन्होंने इसे और प्रभावी बनाने के लिए वीडियो प्रस्तुत किए, जिससे छात्रों को सस्टेनेबिलिटी के महत्व को गहराई से समझने में मदद मिली. साइबर सुरक्षा सत्र, ज्योत्सना सिंह (टाटा स्टील, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी सर्विसेज) द्वारा संचालित किया गया. उन्होंने ,डिजिटल युग के खतरों जैसे फिशिंग, साइबर बुलीइंग, सोशल इंजीनियरिंग आदि से बचने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया. सत्र का उद्घाटन टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी, नीरज सिन्हा ने किया. उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए ऐसे सत्रों के महत्व पर जोर दिया. सत्र के बाद छात्रों के लिए क्विज आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिह्न भेंट किए गए. सेफ में टाटा स्टील के जमशेदपुर और रॉ मटेरियल लोकेशंस के 51 स्कूलों में सक्रिय है, छात्रों को न केवल जागरूक बनाता है बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है. कार्यक्रम का संचालन सेफ की संयोजिका मोम मित्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version