जमशेदपुर : भविष्य संवारना है तो नशे से दूर रहें छात्र : प्राचार्य

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम नशीली दवाओं के दुरुपयोग जागरुकता अभियान का समापन बुधवार को हो गया.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक ने कहा कि भविष्य संवारना है तो नशे से दूर रहें छात्र.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:57 PM

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम नशीली दवाओं के दुरुपयोग जागरुकता अभियान का समापन बुधवार को हो गया. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यशाला किया गया. अभियान की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई थी. कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो, रांची से संजय कुमार ओह्दार (जांच अधिकारी) और राजीव रंजन (कनिष्ठ जांच अधिकारी) उपस्थित थे. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की सलाहकार मौसमी चटर्जी ने भी कार्यशाला में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के विधिवत स्वागत से की गई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी महालिक ने कहा कि भविष्य संवारना है तो नशे से दूर रहें छात्र. मौसमी चटर्जी ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और जिला प्रशासन के प्रयासों की जानकारी दी. संजय कुमार ओह्दार ने मादक पदार्थों के विभिन्न प्रकारों और उसकी पहचान के बारे में बताया. उन्होंने वीडियो के माध्यम से बच्चों को जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने नशे के खिलाफ शपथ ली और एक लिंक के माध्यम से प्रमाण पत्र प्राप्त किए. पूरे कार्यक्रम का संचालन वोकेशनल विभाग के सहायक प्राध्यापक अमरनाथ सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कशिश कुमार ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं और एनएसएस के संयोजक प्रोफेसर सुरभि, प्रोफेसर जावेद, वाजदा तबस्सुम, संगीता कुमारी, डॉ. पीके पानी, प्रोफेसर वीके मिश्रा, डॉ. मोनिदीपा दास, डॉ. विद्या राज सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version