छात्र-छात्राओं ने ली नशा नहीं करने की शपथ

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को बाराद्वारी स्थित उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया. स्कूल के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 6:47 PM

जमशेदपुर :

अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को बाराद्वारी स्थित उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी विद्यालय परिसर में आईएचएमओ के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने नशे के दुष्परिणाम के बारे बताया. साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हैं. भिन्न -भिन्न प्रकार के ड्रग्स के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है. आज जरूरत है युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. समीर कुमार विजिटिंग प्रोफेसर, शिक्षिका मेरी ऐन प्रिया, कुमारी अनीता लायक, सोमा चंद्रा, संदीप पात्रा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version