13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में सब कमेटियों का होगा गठन, कई और चुनौतियां सामने आयेगी, तैयारी शुरू

Sub committees will be formed in Tata Steel

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील में सब कमेटियों का गठन होगा. इसको लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. सब कमेटियों के गठन को लेकर तैयारी शुरू की गयी है. इस बीच मैनेजमेंट के हस्तक्षेप के बाद अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट के बीच बंटवारा हो चुका है कि किसके कितने लोग सब कमेटी में जगह पायेंगे. किसके मन मुताबिक कमेटी बनेगी. इसके बाद अब आगे कमेटियों के गठन के साथ ही नयी चुनौतियां भी सामने आने वाली है. बताया जाता है कि अभी समझौता कई सारे होने जा रहे हैं. इसके तहत जेडीसी की संख्या में कमी लाना, यूनियन में 214 कमेटी मेंबरों की संख्या को घटाना और सब कमेटियों की संख्या को भी कम करना है. इसका प्रस्ताव यूनियन को दिया जा चुका है. इसी तरह टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों की संख्या को भी कम किया जाना है. चूंकि, कर्मचारियों की संख्या घटी है, इस कारण कमेटी मेंबरों की संख्या को कम किया जाना चाहिए. इसको लेकर संविधान में संशोधन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें