23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : झरिया गांव में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, वर्षों पुरानी मांग पूरी

विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास, योजनाओं का लाभ लेने की अपील

जादूगोड़ा.

भाटिन पंचायत के झरिया गांव के बस पड़ाव के पास उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. केंद्र जिला परिषद योजना के तहत 15वें वित्त आयोग से बनेगा.संजीव ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा. उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शुरू की है, जिसमें सर्वजन पेंशन, 18 से 50 वर्ष के सभी महिलाओं को पेंशन, सभी गरीबों को अबुआ आवास, गरीबों को ग्रीन राशन कार्ड से जोड़कर मुफ्त में राशन, नमक व ₹1 किलो दाल दे रही है. वर्ष में दो बार 10-10 रुपये में धोती-साड़ी भी दी जा रही है.

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के आदिवासी मूलवासी के लिए ऐसी योजना शुरू की है, जो अब तक किसी पूर्व सरकार में नहीं हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इससे पूर्व विधायक का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर सुधीर सोरेन, हितेश भकत, रमेश सोरेन, हिरमुनी मुर्मू, चक्रधर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें