9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 सालो में पहली बार चांडिल और ईचा गालूडीह दोनों मुख्य अभियंता का पद खाली

सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के दोनों कॉम्प्लेक्सों में मुख्य अभियंता के अलावा अधीक्षण अभियंता स्तर से सात पद, इइ, एइ, जेइ के भी कई पद रिक्त,समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना बनी चुनौती

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना: जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने बुलायी बैठक, आज कई एजेंडों पर होगी चर्चा

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

.

सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना में पिछले 45 सालों में पहली बार चांडिल और ईचा गालूडीह दोनों मुख्य अभियंताओं का पद खाली है.यह दोनों पद प्रभारी पदाधिकारी के भरोसे किसी तरह चल रहा है. गत माह जून में ईचा गालूडीह कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता संजय कुमार के अभियंता प्रमुख के प्रमोशन के बाद पद खाली हो गया है. प्रोजेक्ट में प्रभारी मुख्य अभियंता से डेट-टू-डेट काम काज को धरातल पर उतारने, खासकर प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग मानक के मुताबिक नहीं हो पा रहा है.

इधर, झारखंड सरकार जल संसाधन विभाग के नये मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से शुक्रवार को रांची मुख्यालय में विभागीय पदाधिकारी व इंजीनियरों की बैठक बुलायी है, इसमें परिचय सत्र की औपचारिकता के साथ सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के कई जरूरी एजेंडों पर चर्चा और प्रोजेक्ट को टाइम फ्रेम में पूरा करने के लिए निर्णय लिये जाने की उम्मीद है. चूंकि चंपाई सोरेन का गृह जिला सरायकेला खरसावां है, इस कारण प्रोजेक्ट से उनका सीधा लगाव और महत्व से अवगत है. यह पहला मौका है जब चंपाई सोरेन बतौर जल संसाधन मंत्री की जिम्मेवारी मिली है, इस कारण प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने को लेकर स्वभाविक उम्मीद है.

पिछले 45 वर्षों से सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना में मुख्य अभियंता के अलावा ईचा गालूडीह कॉम्प्लेक्स में अधीक्षण अभियंता, इस कॉम्प्लेक्स में डिजाइन व टेक्निकल सर्किल में अधीक्षण अभियंता का पद रिक्त है. इसी तरह चांडिल कॉम्प्लेक्स में डिजाइन, मुख्य अभियंता के सचिव, डैम सर्किल व एक अन्य सर्किल में भी अधीक्षण अभियंता का पद रिक्त पड़ा हुआ है.

इसके अलावा कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का भी कई स्वीकृत पद रिक्त पड़ा हुआ है. बड़े अधिकारी, इंजीनियर की कमी के कारण प्रोजेक्ट (सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना) को 2026 दिसंबर तक तक पूरा करना चुनौती से कम नहीं होगा. आज भी मंत्री चंपाई करेंगे बैठक

विभागीय समीक्षा को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को बैठक करेंगे. इसमें सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के सभी कार्य, लघु सिचाई समेत अन्य योजना की समीक्षा की जायेगी, इसमें अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें